एक अक्टूबर को रजत समाज का भोपाल में लगेगा महाकुंभ – तिरुपति एरुलू

एक अक्टूबर को रजत समाज का भोपाल में लगेगा महाकुंभ – तिरुपति एरुलू

बुधवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई रजक समाज की बैठक

सारनी।राजनीति में रजक समाज अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सके इसको लेकर संपूर्ण प्रदेश में रजत समाज को एक धागे में पिलाने का काम किया जाना चाहिए यह उद्गार मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं मध्यप्रदेश रजक समाज के प्रदेश महामंत्री तिरुपति एरुलू ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में संबोधित करते हुए कहा उन्होंने कहा कि रजक (धोबी) समाज शिक्षा और राजनीतिक स्तर पर काफी पिछड़ा हुआ है लेकिन रजक समाज समन्वयक प्रकोष्ठ के तत्वाधान में संपूर्ण प्रदेश के 55 जिले में विशेष अभियान चलाकर रजक समाज को मुख्य धारा से जुड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में एक अक्टूबर को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में रजक समाज का महाकुंभ का आयोजन होगा इस आयोजन को लेकर बुधवार को रजक समाज के प्रदेश अध्यक्ष संजय मालवीय के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया है। इस बैठक में प्रदेश भर के समाज के पदाधिकारी एकत्रित हुए हैं और एक अक्टूबर को 15 हजार से अधिक रजक समाज के लोगों को एकजुट करके प्रदेश कार्यालय में लाने का लक्ष्य रखा गया है। इसको लेकर रजक समाज समन्वयक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गुरुवार से अपने-अपने जिले के छोटे-बड़े सभी काशन में पहुंचकर रजक समाज के पदाधिकारी और समाज के लोगों को एकजुट करके एक अक्टूबर को भोपाल पहुंचने की तैयारी करेंगे।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव का हुआ जगह-जगह स्वागत

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्यप्रदेश रजक समाज के महामंत्री तिरुपति एरुलू का इटारसी,होशंगाबाद अब्दुल्लागंज में कांग्रेस एवं रजक समाज के पदाधिकारी के माध्यम से फूल माला और गाजा बजे के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया इस अवसर पर भाऊक होकर रजक समाज के प्रदेश महामंत्री ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करने का कार्य किया है। साथी उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए उन्हें प्रदेश सचिव बनाए जाने पर समाज की तरफ से उनका आभार व्यक्त करने का कार्य किया है।  आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें हरदा नर्मदापुरम संभाग के विधानसभा का कार्य भी सोपे जा सकता है ऐसी स्थिति में वे निष्ठा और ईमानदारी के साथ कांग्रेस के विधानसभा चुनाव में विधायकों को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करने के लिए वचनबद्ध रहेंगे।

Leave a Comment