शुक्रवार को सीताकामथ में होगा जिला स्तरीय दंगल प्रतिस्पर्धा का आयोजन

शुक्रवार को सीताकामथ में होगा जिला स्तरीय दंगल प्रतिस्पर्धा का आयोजन

दंगल प्रतिस्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक करेंगे उपस्थित

सारनी।शुक्रवार को जिला स्तरीय कुश्ती प्रतिस्पर्धा का आयोजन सीताकामथ के मंडा वाले बाबा के पास आयोजित होगा।इस स्पर्धा में में मुख्य अतिथि के रूप में आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे उपस्थित रहेंगे कार्यक्रम के अध्यक्ष भगवानदिन कापसे ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी इस दंगल प्रतिस्पर्धा को जिला स्तर पर बेहतर बनाने का प्रयत्न किया जाएगा।आयोजक समिति के अध्यक्ष ने बताया कि इस दंगल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार के रूप मे प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए,द्वितीय पुरस्कार 4100 रुपये,तृतीय पुरस्कार 3100 रुपये,चतुर्थ पुरस्कार 2100 समिति द्वारा दिया जाएगा और पंचम पुरस्कार 1100 रुपये प्रतियोगिता में सम्मिलित खिलाड़ियों को दिया जाएगा।मुख्यअतिथि आमला विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे,जिला पंचायत सदस्य संगीता श्यामू परते,जनपद पंचायत सदस्य प्रमिला मूलचंद वर्मा और ग्राम पंचायत सरपंच सम्मी  मंतू सलाम मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम समिति की ओर से मुख्य रूप से भगवानदीन  कापसे,उपाध्यक्ष छन्नू सलाम,भुरेलाल वर्मा, कोषाध्यक्ष गणेश नागले, फूलचंद सलाम,सचिन आसाराम वर्मा,बजीलाल रावते,सहायक सचिव मूलचंद वर्मा,धीरज चौरे कार्यक्रम का संचालन सोहनलाल सलाम एवं वीरेंद्र मालवीय द्वारा किया जाएगा।

Leave a Comment