नियमित विमान सेवा के वायुयान से मथुरा-वृंदावन यात्रा 25 मई से

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना-

नियमित विमान सेवा के वायुयान से मथुरा-वृंदावन यात्रा 25 मई से

बैतूल।मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजनांतर्गत बैतूल जिले के 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों से मथुरा-वृंदावन तीर्थदर्शन की नियमित विमान सेवा के वायुयान से तीर्थयात्रा के लिए जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों अथवा नगरीय क्षेत्र में संबंधित नगर पालिका,नगर पंचायतों में 26 अप्रैल तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन करने के लिए वरिष्ठ नागरिक को आयकर दाता नहीं होने चाहिए।उक्त हवाई यात्रा 32 यात्रियों को भेजा जाना है। यदि कोई चयनित यात्री यात्रा करने में असमर्थ है तो उसके स्थान पर नाम में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। वायुयान द्वारा तीर्थ यात्रा के लिए प्रथम चरण में केवल 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक आवेदन कर सकेंगे,लेकिन यात्रा में उन्हें सहायक की पात्रता नहीं रहेगी। उक्त यात्रा में एक परिवार से एक ही आवेदन स्वीकार्य होगा। पति-पत्नी दोनों या समूह में आवेदन की पात्रता नहीं रहेगी। आवेदन के साथ आधार कार्ड की प्रति संलग्न करना अनिवार्य रहेगा एवं चयनित यात्रियों को मूल आधार कार्ड अपने साथ रखना अनिवार्य होगा। यात्री अपने साथ अधिकतम 15 किलोग्राम वजन के चेक-इन बैग एक नग एवं सात किलोग्राम वजन वाले हैंड बैग ही ले जा सकेंगे। इस पात्रता से अधिक ले जाने वाले किसी भी सामान पर एयरलाइन द्वारा अतिरिक्त सामान शुल्क लगाया जाएगा,जिसका भुगतान तीर्थ यात्री को एयरपोर्ट पर करना होगा।

Leave a Comment