बिजली के खंभे से स्विफ्ट कार टकराई हाईटेंशन टेबल हुआ धरा शाही
स्विफ्ट कार सारनी की कार में लड़का और लड़की के बैठे होने की पुष्टि
सारनी। सफेद कलर की स्विफ्ट कार सारनी से बाकुड़ होते हुए बोरी की ओर जा रही थी कि तीन बजे के लगभग तेज एवं लापरवाही पूर्वक स्विफ्ट कार एमपी 48 सी 4762 बिजली के खंभे से टकरा गई जिससे हाईटेंशन बिजली का खंभा टूट कर मुख्य मार्ग पर गिर गया ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी लेकर मोटरसाइकिल से आ रहा एक युवक इसकी चपेट में आया जो मामूली रूप से घायल हुआ है और मौके से ही अपनी गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ है। बताया जाता है कि मारुति कार एमपी 48 4762 सफेद कलर की स्विफ्ट कार है जो मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी में कार्यरत ज्ञानेश्वर पाटिल के नाम होना बताया जा रहा है। अब इस कार में एक लड़का और एक लड़की बैठे थे और वह क्या बाकुड़ मार्ग पर वाहन चलाना सीख रहे थे। तेज एवं लापरवाही गति की वजह से बिजली का खंभा टूट कर गिर गया है जिससे मध्यप्रदेश वितरण कंपनी को लगभग एक लाख से अधिक का नुकसान होना आका जा रहा है। बताया जाता है कि ग्रामीणों के माध्यम से बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटाने का कार्य किया गया उसके बाद कार से सुरक्षित लड़का और लड़की को बाहर निकाला गया बिजली के खंभे से स्विफ्ट कार के टकरा जाने के कारण बाकुड़ गांव और आसपास के लोगों में कार चालक के खिलाफ आक्रोश का माहौल देखने को मिला घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी गई है बिजली विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं हालांकि बिजली के तार गिरने से कोई हताहत नहीं हुआ है।