




माथे से तिलक और हाथ से कलवा काटने को लेकर लिटिल फ्लावर स्कूल में विवाद
बजरंग दल के पदाधिकारी ने रक्षा सूत्र काटने और तिलक मिटाने का किया विरोध
सारनी। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के लिटिल फ्लावर मिशनरी स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थी के माथे से तिलक मिटाने और हाथ से कलवा रक्षा सूत्र काटने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। विद्यार्थी के माथे से टीका मिटाने और हाथ का रक्षक सूत्र काटने की जानकारी बजरंग दल के पदाधिकारी को लगता ही वह स्कूल में पहुंचकर इस मामले को लेकर गहमा-गहमी स्थिति निर्मित हो गई लिटिल फ्लावर स्कूल में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पाथाखेड़ा पुलिस को पहुंचना पड़ा पुलिस की समझाइए और बजरंग दल के पदाधिकारी के बीच की चर्चा को लेकर सामंजस बना जिस पर लिटिल फ्लावर स्कूल की प्रिंसिपल के माध्यम से जिस विद्यार्थी के माथे से टीका मिटाया था उसे विद्यार्थी के माथे पर टीका लगाने के अलावा उसके हाथ में कलवा बांधने का काम किया गया तब जाकर बजरंग दल के पदाधिकारी के माध्यम से इस मामले शांत हो पाए बजरंग दल के पदाधिकारी ने बताया कि लिटिल फ्लावर स्कूल मिशनरी है और लंबे समय से विद्यार्थियों के माथे से टीका मिटाना और हाथ से कलवा काटे जाने की जानकारी मिल रही थी लेकिन नवरात्र के पावन अवसर पर विद्यार्थी के माथे से टीका मिटाना निश्चित तौर से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने जैसा इस विषय को लेकर ही बजरंग दल के पदाधिकारी ने स्कूल पहुंचकर इस तरह के कृति की पुर्नवती न होने की बात रखी है। इसी तरह का माहौल यदि स्कूल मे चला रहा तो वन भूमि पर संचालित होने वाले इस स्कूल की अधिमंता को निरस्त किया जाना चाहिए। बताया जाता है कि इस स्कूल में 10 दिन पूर्व ही महिला शिक्षक के माध्यम से एक छात्रा के साथ मारपीट किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था और नवरात्रि के पावन अवसर पर विद्यार्थी के माथे से तिलक मिटाने का मामला तूल पकड़ने लगा।