सामूहिक विचार मंथन से नया रास्ता निकलता है बिखरकर काम करने से हमेशा नुकसान – बैजनाथ रावत

सामूहिक विचार मंथन से नया रास्ता निकलता है बिखरकर काम करने से हमेशा नुकसान – बैजनाथ रावत

बाराबंकी में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला कार्यालय का उद्घाटन

बाराबंकी।बिखर के काम करने से हमेशा नुकसान का सामना करना पड़ता है,संगठित होकर सामूहिक विचार विमर्श करने से नए विचार विमर्श निकलते हैं जिससे एक कुशल प्रतिनिधित्व का रास्ता मिलता है यह बात उत्तरप्रदेश के अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला कार्यालय का उद्घाटन करते हुए व्यक्ति किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में बनाए रखने के लिए पत्रकारों को बड़ी तपस्या करनी पड़ती है। न्याय ईमानदारी और सच्चाई से कार्य करना चाहिए,और राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के सभी कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालय खुलने पर बधाई दी और पत्रकारों पर विपत्ति आने की स्थिति में उनके साथ खड़े रहने की बात भी उनके द्वारा की गई। यह जिला कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को बाराबंकी जिले के विकास भवन रोड स्थित स्टेट बैंक के निकट राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला कार्यालय का उद्घाटन का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरप्रदेश के अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत व विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार संगठन के मंडल अध्यक्ष अयोध्या ने फीता काट कर उद्घाटन किया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के के रूप में मौजूद राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के अयोध्या मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार ने उपस्थित पत्रकार एवं लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सभी पत्रकारों के कंधे से कंधा मिलाकर साथ में खड़ा हुआ है। उन्होंने का हिंदुस्तान के 24 प्रदेशों में राष्ट्रीय पत्रकार संगठन भारत ने अपनी अलग पहचान बना चुका है, अखबारों में न्यूज़ चैनल में मासिक साप्ताहिक किताबो में लिखने वाले पत्रकारों की छोटी बड़ी समस्याओं के लिए वह हमेशा साथ खड़े हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पियूष कुमार वर्मा ने कहा कि मैं मेहनत और लगन से काम करूंगा संगठन को बुलंदियों ताक ले जाना मेरा दायित्व कर्तव्य है। संगठन ने जो मान सम्मान मुझे दिया है मै उसका आभारी हूं। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार जायवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की खाश बात ये है कि जिला अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष यहां तक राष्ट्रीय अध्यक्ष एक कार्यकर्ता को नाम से जानते है।जो बड़ी बात है। इस लिए मैं संगठन में एक सच्चे सिपाही के तौर पर काम करूंगा और सदस्य बनाऊंगा। वहीं संगठन की सक्रियता को देखते हुए कई पत्रकारों ने सदस्यता ली जिसमें पत्रकार रामदुलारी वर्मा ने अपने कई साथियों के साथ सदस्यता ग्रहण करने का कार्य किया। बाराबंकी जनपद से महिला विंग की जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।रामदुलारी पटेल ने कहा कि जिस आशा और विश्वाश के साथ मुझे ये जिम्मेदारी दी जा रही है मै उसको पूरी कर्तव्य और निष्ठा के साथ निभाऊंगी।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र कुमार सहायक सचिव,लवकुश कुमार जिला मीडिया प्रभारी, कुलदीप सिंह वर्मा तहसील अध्यक्ष नवाबगंज,अर्जुन यादव जिला महामंत्री,रवि वर्मा जिला महासचिव,अखिलेश कुमार जिला प्रचार मंत्री,गुरु प्रशाद तहसील उपाध्यक्ष नवाबगंज,सतेंद्र कुमार,संदीप तिवारी, श्रीनिवास त्रिपाठी, शेर बहादुर “शेर”, जितेंद्र कुमार, डा. मतीन अहमद, अरुण कुमार, विनय कुमार, अंकित,मनोज यादव,प्रेम वर्मा, रवि यादव,विनोद कुमार, सुमित कुमार, राम नरेश समेत बडी संख्या में पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Comment