महाविद्यालय बगडोना के प्रथम दिन विद्यार्थियों का किया गया पुष्प गुच्छ से स्वागत सत्कार

महाविद्यालय बगडोना के प्रथम दिन विद्यार्थियों का किया गया पुष्प गुच्छ से स्वागत सत्कार

उच्च एजुकेशन बेहतर मार्ग का कर सकता है संचालन

सारनी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार विष्णु सिग उइके (गोड़) शासकीय महाविद्यालय बगडोना (सारनी) में प्रथम दिवस पर प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का महाविद्यालय प्रबंधन के माध्यम से तिलक लगाकर और पुष्प वर्षा कर उन विद्यार्थियों का स्वागत सत्कार करने का कार्य किया गया। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य प्रदीप पन्द्राम के मार्गदर्शन और निर्देशन में संपन्न किया गया। महाविद्यालय के प्रथम दिन नवप्रवेशित विद्यार्थियों में दिव्यांशु साहू बीकॉम फर्स्ट ईयर, शाहीन परवीन बीएससी फर्स्ट ईयर,राधा वरकड़े एम फर्स्ट ईयर, अशोक वरकड़े बीएससी फर्स्ट ईयर को तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेटकर उनका सत्कार करने का कार्य किया गया। शासकीय महाविद्यालय बगडोना के प्राचार्य प्राचार्य प्रदीप पन्द्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि दीक्षा आरंभ कार्यक्रम का उद्देश्य नव प्रवेशित विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराने उनमें संस्थान की विशिष्ट प्रकृति और संस्कृति को सीखने छात्रों और संकाय सदस्यों के साथ महाविद्यालय प्रांगण और शिक्षा के क्षेत्र में मधुर वातावरण निर्मित करना व्यापक उद्देश्य और स्वयं की खोज की भावना से परिचित कराना निर्धारित किया गया है। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री पन्द्राम ने कहा कि उच्च शिक्षा ग्रहण करके विद्यार्थी उच्च मुकाम को हासिल करें यह प्रशासन और संस्था दोनों का मूल उद्देश्य है। सोमवार को शासकीय महाविद्यालय बगडोना में दीक्षा आरंभ कार्यक्रम के अवसर पर डॉ.अंजना संजय,डॉ. प्रताप सिंह राजपूत,डॉ भीमराव भुरसे,डॉ हरीश लोखंडे,मनोज नागले,श्रेष्ठकांत गौर,शाहिद सिंघानिया,दिनकर लिखितकर,अनुज हालदार समेत महाविद्यालय परिवार छोटे बड़े कर्मचारियों के अलावा महाविद्यालय के विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Leave a Comment