




कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी को काले झंडे दिखाने से पहले किया गिरफ्तार
कार्यक्रम स्थल से 3 किलोमीटर दूर सलैया बस स्टॉप पर कांग्रेसियों का हंगामा
सारनी। कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को काले झंडे दिखाने के उद्देश्य से कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी ग्राम पंचायत सलैया के बस स्टॉप पर एकत्रित हुए जैसे ही पुलिस को कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी के माध्यम से काले झंडे और हाथ में काले पट्टे बांधकर कार्यक्रम का विरोध किए जाने की जानकारी लगी वैसे ही पुलिस के माध्यम से मौके पर पहुंचकर कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी को गिरफ्तार कर एक बस में घोड़ाडोगरी की तरफ ले जाने का कार्य किया है। इस बीच बैतूल के एक टीआई के साथ
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की धक्का मुखी और जमकर बहस होने का मामला भी गर्म रहा कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी का कहना है कि 13 साल का लंबा समय बीतने के बाद भी सारनी में 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना नहीं हो पाई इसके अलावा क्षेत्र में रोजगार के संसाधन ना होने के कारण लगातार नगर पालिका परिषद सारनी से पलायन का दौर जारी भाजपा और सरकारी व्यवस्था की लापरवाही के कारण चिचोली में 13 करोड़ 41 लाख का स्वच्छता मिशन में भ्रष्टाचार किया गया लेकिन 150 से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।इसके अलावा बैतूल से लेकर इटारसी के बाघ देव मंदिर तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है लेकिन कुंडी में नेशनल हाईवे के माध्यम से अधूरे सड़क निर्माण के बाद भी टोल प्लाजा शुरू कर दिया गया है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आर्थिक नुकसान उठाने का कार्य किया जाता है इस बीच में कांग्रेस के कार्यकर्ता भूषण क्रांति, नगर पालिका परिषद सारनी के प्रतिपक्ष नेता के माध्यम से प्रदेश सरकार के खिलाफ में जमकर मुर्देबाद के नारे लगाने का काम किया। वहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता तिरुपति का कहना है कि वर्ष 2012 से लेकर अभी तक लगातार प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकार सारनी में उद्योग स्थापित किए जाने का आश्वासन दे रही है लेकिन ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रदेश की मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहिष्कार और काले झंडे दिखाने के प्रयास को करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
&;
कांग्रेस की जिला अध्यक्ष ने अर्धनंग होकर किया विरोध प्रदर्शन
संपूर्ण जिले में अंतिम सांस ले रही कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हेमंत बागद् के माध्यम से बुधवार को ग्राम पंचायत सलैया के बस स्टॉप पर शार्ट उतार कर प्रदेश सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ अर्धनंग प्रदर्शन करने का कार्य किया इस अवसर पर बैतूल से आई पुलिस के माध्यम से कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को जमकर सहयोग करते भी देखा गया जबकि जिस स्थान पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन काले झंडे और हाथ पर पट्टी बांधकर विरोध करने का कार्यक्रम था उसे स्थान से कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारी हुड़दंग नहीं कर सकते थे लेकिन पुलिस की मौन स्वीकृत की वजह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी में हौसला मिला बताया जाता है की वीडियो और फोटो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें एक बैतूल का टीआई आंखों ही आंखों में इशारा करता दिखाई दे रहा है ऐसे थाना प्रभारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की मांग भाजपा के कार्यकर्ता करते दिखाई दे रहे। हालांकि इस थाना प्रभारी के खिलाफ में आरएसएस के कई पदाधिकारी के माध्यम से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन पुलिस अधीक्षक का मुंह लगा होने की वजह से इस टीआई पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है।