कलेक्टर सूर्यवंशी ने मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

कलेक्टर सूर्यवंशी ने मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को दिखाई हरी झंडी

रायडर्स को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ

सारनी/बैतूल,लोकसभा निर्वाचन 2024 के अनुक्रम में स्वीप के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रविवार को ओपन ऑडिटोरियम से मतदाता जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 5 किलोमीटर की इस साइकिल रैली की अगुवाई स्वीप के नोडल अधिकारी अक्षत जैन, सहायक कलेक्टर ऐश्वर्य वर्मा,पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद ने की।रायडर्स को दिलाई शपथओपन ऑडिटोरियम से रैली के रवाना होने के पूर्व साइकिल रायडर्स एवं उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।उपस्थित जन समुदाय ने हाथ उठाकर मतदान की शपथ ली।मतदाता सुनिश्चित करें अपनी जिम्मेदार भागीदारीमुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी अक्षत जैन ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से प्रतिदिन स्वीप के तहत सभी विधानसभा क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक,गीत, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, दीवार लेखन आदि के आयोजन किया जा रहे हैं। इन आयोजन का उद्देश्य मतदान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की जिम्मेदार भागीदारी सुनिश्चित करना है। दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को उनकी इच्छा के अनुरूप घर पर ही पोस्टल बैलट के द्वारा मतदान की सुविधा भी दी गई है।यह साइकिल रैली शहर में लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निकाली गई थी। ओपन ऑडिटोरियम से प्रारंभ यह रैली शिवाजी चौक,कलेक्ट्रेट से कोतवाली,कमानी गेट,गणेश चौक,जेएच कॉलेज से रेलवे स्टेशन, अंबेडकर चौक होते हुए वापस ऑडिटोरियम पहुंची।

Leave a Comment