भोपाली शिव गुफा के ऊपर हवा में झूलते पहाड़ पर श्रद्धालुओं के आवा गमन पर पूर्ण रूप से रहेगा प्रतिबंध
8 मार्च को महाशिवरात्रि 6 मार्च को मेले का होगा उद्घाटन
सारनी।छोटा महादेव भोपाली के गुफा मंदिर के ऊपर जहां पर श्रद्धालुओं के माध्यम से त्रिशूल,घंटी सहित विभिन्न सामग्री चढ़ाने का काम किया जाता है।उसे स्थान पर श्रद्धालुओं के आवा-गमन पर पूर्ण रूप से प्रबंध किए जाने का निर्णय बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के माध्यम से लिया गया है। साथ ही आमला की तरफ से कच्चे रास्ते के जरिए शिवगुफा मंदिर के ऊपर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो इसे ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से कठोर निर्णय लिया गया है।प्रशासन की देखरेख में गुफा के शिव मंदिर में पूजा आराधना करने का काम किया जाएगा और दो कतर से श्रद्धालुओं को दर्शन करने का काम किया जाएगा एक कतार आने का और दूसरे कदर जाने का इसके अलावा श्रद्धालुओं को पूजा में किसी भी तरह की परेशानी एवं दिक्कत का सामना न करना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए पुजारी के माध्यम से शिव गुफा में किए जाने वाले पूजा का प्रसारण एलसीडी के माध्यम से किया जाएगा जिससे श्रद्धालु इसका लाभ ले सकेंगे साथ ही कोई अपरिय घटना ना घटित हो इसे ध्यान रखते हुए कोटवार से लेकर पटवारी,नायब तहसीलदार,तहसीलदार, एसडीएम,कलेक्टर सहित सभी अधिकारियों के माध्यम से मौके का निरीक्षण करने का कार्य किया जा चुका है।
सुरक्षा की रहेगी पूर्ण तैयारी आप्रिया घटना को टालने का रहेगा प्रयास
आमला की तरफ से जंगल के रास्ते से गुफा मंदिर के ऊपर पहुंचने वाली श्रद्धालुओं को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जा चुका है। वन विभाग को जंगल से गुजरने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के आदेश भी दिए जा चुके मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस,वन विभाग, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी एवं अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया जाएगा,साथ ही तीन एंबुलेंस की व्यवस्था भी मेला प्रांगण में की जाएगी। शिव गुफा और शिव गुफा के ऊपर का पहाड़ का एरिया चारों तरफ से दरार आ चुकी है और इस दरार को भरपाना असंभव है ऐसी स्थिति में यदि इस स्थान पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती है तो बड़ी दुर्घटना होने की संभावना से नजर अंदाज नहीं किया जा सकता ऐसी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के माध्यम से इस स्थान पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं शनिवार को शाहपुर एसडीम डॉक्टर अभिजीत सिंह के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भगत भूमाकाओं के माध्यम से मीटिंग लेकर प्रतिबंधित क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवागमन प्रतिबंध लगा दिया गया है ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं भी प्रशासन को सहयोग करने की अपील कलेक्टर एसडीएम तहसीलदार के माध्यम से की जा रही है। स्थानिय जनप्रतिनिधि भी सरपंच,पांच के माध्यम से आदिवासी समाज के वह लोग जो छोटा महादेव भोपाली में पूजा आराधना के लिए जाते हैं उन्हें भी शासन को सहयोग करने की अपील उनके माध्यम से लगातार किए जाने का कार्य किया जा रहा है।
इनका कहना है
गुफा के ऊपर का एरिया जहां पर बड़ी दरार आई है वह क्षेत्र पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा शिव भगवान की पूजा पुजारी करेंगे पूजा को एलईडी के माध्यम से दिखाने का कार्य किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन, मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, वन विभाग और स्थानिक प्रशासन के कर्मचारी अधिकारी तैनात रहेंगे ताकि किसी भी तरह की कोई दुर्घटना घटित ना हो सके साथ ही आमला से जंगल के रास्ते आने वाले मार्गों को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जाएगा
नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी कलेक्टर बैतूल