फोटो पर सफेद पोते जाने की आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी ने थाने में की शिकायत
उचित कार्रवाई की जानी की गई मांग
सारनी। सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी के फोटो पर सफेद पोते जाने को लेकर सारनी थाने में शिकायत देकर सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। बताया जाता है कि आम आदमी पार्टी के इवेंट जिला प्रभारी मनोहर पचोरी के फोटो पर आदिल खान नामक युवक के माध्यम से फेसबुक पर एक फोटो अपलोड की गई है और उस फोटो में मनोहर पचोरी के चेहरे पर वाइटनर पोतकर लिखा गया है,उत्सुक आर्य भाई को आम आदमी पार्टी का बैतूल का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। एक लंबे अरसे के बाद आम आदमी पार्टी बैतूल को इमानदार समझदार और साफ छवि वाला पद अधिकारी मिला है। इस पोस्ट के डाले जाने से मनोहर पचोरी काफी आहत हुए हैं,उन्होंने इस मामले की शिकायत सारनी थाने में देकर उनके फोटो पर सफेद पोतने वाले आदिल खान नामक युवक के खिलाफ प्रतिबंधित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यह युवक सनातन धर्म का नहीं है इसकी वजह से क्षेत्र का माहौल खराब होने की संभावना से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि यदि स्थानीय पुलिस प्रशासन के माध्यम से इस युवक पर प्रतिबंधित कार्रवाई नहीं की गई तो आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के माध्यम से युवक के खिलाफ में मोर्चाबंदी की जाएगी। स्थानीय प्रशासन के माध्यम से यदि इस युवक पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो इस युवक के माध्यम से सोशल मीडिया पर मनोहर पचोरिय की जो फोटो अपलोड की गई है और उस पर सफेद पोता गया है जिससे उनकी मानहानि और छवि धूमिल हुई है इस मामले को लेकर भी वहां न्यायालय का दरवाजा भी खटखटा सकेंगे।