ढोल धमाका डीजे और करतब के साथ निकाली गई हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा

ढोल धमाका डीजे और करतब के साथ निकाली गई हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और भाजपा के संयुक्त तत्वधान से किया गया था आयोजन प्रशासन रहा अलर्ट

सारनी।सनातन धर्म से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं सभी समुदाय को एक धागे में पिरो कर रखने का काम यदि कोई करता है तो वह सनातन धर्म यह उद्गार आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के बस स्टॉप पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ताओं के संयुक्त माध्यम से शोभा यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किया है। इस अवसर पर आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे एवं उनकी पत्नी मंजू पंडाग्रे के माध्यम से महाआरती के आयोजन में भाग लेने का कार्य भी किया साथी ही उनकी धर्मपत्नी मंजू पंडाग्रे के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारनी के वह स्थान जहां पर हनुमान जयंती के अवसर पर महिला मंडलियों के माध्यम से भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया जा रहा था वहां पर मंजीरा और ढोलक वितरण करने का कार्य भी उनके माध्यम से किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और भाजपा के पदाधिकारियों के माध्यम से पाथाखेड़ा बस स्टॉप पर गुरुवार शाम से 6 बजे शोभायात्रा निकाली गई यह शोभायात्रा गाजे-बाजे और डीजे के साथ बड़े उल्लास के साथ शुरू हुई जो पाथाखेड़ा बस स्टॉप,न्यू मार्केट,मस्जिद चौक, पुराना बाजार,गांधी नगर,चार नंबर,सुभाष नगर,गुरुद्वारा चौक होते हुए प्रेम नगर के संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर रात 10:30 बजे इस शोभायात्रा का समापन किया गया इस संपूर्ण कार्यक्रम में आमला विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश शाह परिवार उपस्थित रहे और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने का कार्य किया। शोभा यात्रा को सफल और भव्य रूप देने में मुख्य भूमिका का निर्वाह आयोजन समिति के सदस्य चेतन गुप्ता,राकेश बारंगे,अंजनी सिंह,जान पाण्डे  के नेतृत्व में  नगर में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें सम्मिलित नपाध्यक्ष  किशोर बरदे,रंजीत सिंह विधायक प्रतिनिधि,कमलेश सिंह  जिला महामंत्री,जगदीश पवार,जीपी सिह,  प्रकाश  शिवहरे,प्रकाश डेहरिया,मनोज ठाकुर, योगेश बर्डे,मुकेश जयसवाल,बिज्जू बानखेड़े,संदीप झपाटे, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे उनकी धर्मपत्नी मंजू  पंडाग्रे लाखा बंजारा मंदिर काली मंदिर पहुंचकर भंडारा मे भाग लिये।

शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट

विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ताओं के संयुक्त तत्वधान में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर जो भव्य शोभायात्रा निकाली गई उसमें कोई अप्रिय घटना ना हो इसे देखते हुए शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी, घोड़ाडोंगरी तहसीलदार अशोक डेहरिया,सारनी एसडीओपी रोशन कुमार जैन,सारनी थाना प्रभारी रत्नाकर हिगवे, पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी सदीप परतेतो सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल सहित मध्यप्रदेश शस्त्र पुलिस के जवान शोभायात्रा में शामिल रहे हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

 

Leave a Comment