Amitabh Bachchan के पर्सनल फोटोग्राफर को बस असल फैन ही पहचान पाएंगे? एक्टर के हैं बहुत दीवाने

नई दिल्ली: सोशल मीडिया के इस दौर में तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं. इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसको देखने के बाद लोग थोड़ा कंफ्यूज हो रहे हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की इस तस्वीर की खूब चर्चा हो रही है. चर्चा अमिताभ बच्चन को लेकर नहीं हो रही है, बल्कि अमिताभ बच्चन की तस्वीर खींच रहे फोटोग्राफर को लेकर हो रही है. फोटो देखने के बाद लोग जानना चाहते हैं कि तस्वीर में नजर आ रहा अमिताभ बच्चन का फोटोग्राफर कौन है?

अमिताफ बच्चन के फोटोग्राफर को लेकर चर्चा

दरअसल, ये तस्वीर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट की है. जहां अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हाथ में स्क्रिप्ट लिए सेट की ओर जाते दिख रहे हैं. उन्होंने ट्रैक सूट पहना है. साथ ही उन्होंने टोपी लगाई है. अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर में उनकी फोटो क्लिक करने वाला फोटोग्राफर भी नजर आ रहा है. अपने मोबाइल फोन में फोटोग्राफर फोटो कैप्चर करता देखा जा सकता है. पीछे से दिख रहे शख्स ने चेक्ड शर्ट पहनी है.  फोटो देखकर पहचानना बहुत मुश्किल है. आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर ये कौन है? तो ऐसे में हम आपकी उलझन दूर करने वाले हैं.

असल फैंस भी खा गए गच्चा

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की तस्वीर क्लिक करने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके को-स्टार और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हैं. रणबीर, बिग बी की तस्वीर अपने मोबाइल फोन में क्लिक करते दिख रहे हैं. ये तस्वीर किसी ने फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के दौरान ही ली है. लोग तस्वीर देखने के बाद गेस कर रहे हैं. कई लोग ने एकदम सही गेस करते हुए रणबीर कपूर का नाम लिया है. उनके चाहने वाले उनका चेहरा देखे बिना ही उन्हें पीछे से पहचान ले रहे हैं.

 

‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगे अमिताफ संग फोटोग्राफर

बता दें, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) साथ में फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम करते नजर आएंगे. दोनों के साथ ही फिल्म में आलिया भट्ट, मोनी रॉय और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है. जल्द ही फिल्म रिलीज की जा सकती हैं. इसके साथ ही इस फिल्म के सभी स्टार्स अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं. वैसे बता दें, लंबे वक्त से रणबीर कपूर पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. 

ये भी पढ़ें: वनराज को ठेंगा दिखाएंगी अनुपमा, अनुज का दिल जीतने के लिए इस हद तक जाएगी काव्या  

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें

Source link

Leave a Comment