तेरा पंचायत के 44 गांव को शहर से किया अलग राजेश सराठे बने सारनी ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष
राजेश सराठे को बधाई का लग ताता
सारनी।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के माध्यम से बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्रामीण हेमत वाग्रद्रे एवं चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी जिला प्रभारी बेतूल के अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश अनुसार बैतूल कांग्रेस कमेटी बैतूल के विधानसभा क्षेत्र आमला के अंतर्गत उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारनी ग्रामीण को अलग किया गया है।इस ग्रामीण क्षेत्र में 13 पंचायत के अंतर्गत 44 गांव को शामिल किया गया है, और इन 13 पंचायत के 44 गांव के लिए उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारनी ग्रामीण का अध्यक्ष राजेश सराठे को नियुक्त किया गया है।इसकी घोषणा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह के माध्यम से किया गया है।बताया जाता है कि लंबे समय से शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र को अलग किए जाने की कार्रवाई की जा रही थी।विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह शहरी क्षेत्र से अलग किया गया है अब शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस के प्रति निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य कर सकते हैं।राजेश सराठे को उप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सारनी ग्रामीण अध्यक्ष नियुक्त होने पर श्यामू परते,मंडलम अध्यक्ष ललित यादव, मनोज नागवंशी,अल्केश यादव,हरेश यादव,एकराज यादव,सुनील मार्सकोले,लालू दरसीमा,प्रकाश सराठे,माखन बैठे,कमोद यादव,अरविंद वर्कड़े,संतोष काजले,जगदीश भमोरिया,राधे चौरे,सागर नागले, सुनहरी पटेल,संतोष पटेल,सतीश पटेल, आशाराम वर्मा,सोहन सलाम,संजय यादव, अम्मू परते,सोहन नागवंशी,धनराज नागवंशी,राजाराम भोरसे,संतोष पारधे सहित ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता पदाधिकारीओ ने बधाई प्रेषित की है।