बगडोना स्वागतद्वार पर सेल्फी प्वाइंट निर्माण से बढ़ रही सुंदरता

बगडोना स्वागतद्वार पर सेल्फी प्वाइंट निर्माण से बढ़ रही सुंदरता

शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवा युवती अभी से खींच रहे सेल्फी

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से महावीर स्वामी वार्ड क्रमांक 36 के स्वागत द्वार के समीप सेल्फी प्वाइंट का निर्माण करवाया जा रहा है।वर्तमान समय में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के युवा युवती सेल्फी पॉइंट पर पहुंचकर बड़े मुस्कुराहट के साथ सेल्फी लेने का कार्य कर रहे है।वार्ड पार्षद दशरथ सिंह जाट ने बताया कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी.के.मेश्राम और नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे के अलावा विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह के अथक प्रयासों से महावीर स्वामी वार्ड के स्वागत द्वार के समीप नगर पालिका परिषद सारनी शहर में आपका स्वागत है आई लव यू बगडोना का बोर्ड निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है। इस बोर्ड के निर्माण हो जाने के बाद बगडोना स्वागतद्वार की सुंदरता और बढ़ जाएगी इसके अलावा बगडोना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के आवागमन होने से सेल्फी प्वाइंट स्थल पर शहर के युवा युवती सहित बुजुर्ग भी खड़े होकर सेल्फी लेने का कारण बड़े आसानी से करेंगे।

सीसी कैमरा लगाए जाने की छूट रही है मांग

नगर पालिका परिषद सारनी के द्वारा नगरपालिका के विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कार्य किया जा रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर जिन जिन स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट का निर्माण नगर पालिका परिषद सारनी के द्वारा किया जा रहा है एवं किया जाना है वहां पर सीसी कैमरा लगाने की मांग की जा रही है, बताया जाता है कि सारनी के जय स्तंभ चौक पर आई लव यू सारनी का बोर्ड लगा है जहां पर रात के समय में शरारतीतत्वों के माध्यम से इस पर पत्थरबाजी करके इसे तोड़ने और नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जाता है। जिन जिन स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट लग रहे हैं यह लगना बाकी है उन उन स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था की लिए सीसी कैमरे का कि भी यादि व्यवस्था होगी तो सेल्फी प्वाइंट को किसी भी तरह का नुकसान होने की संभावना नहीं रहेगी हालांकि पुलिस विभाग के माध्यम से भी 11 स्थानों को चिन्हित करके सीसी कैमरा लगाने की तैयारी की जा रही है पुलिस प्रशासन के माध्यम से कब तक सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर सीसी कैमरा लगेगा यह कह पाना अभी मुश्किल दिखाई दे रहा है।

Leave a Comment