सात दिवसीय कोया पुनेम गोंडी दर्शन का आयोजन ग्राम भोपाली में

सात दिवसीय कोया पुनेम गोंडी दर्शन का आयोजन ग्राम भोपाली में

आदिवासी परंपरा के अनुरूप हो रहा है कार्यक्रम का आयोजन

रानीपुर। पारंपरिक सामाजिक जन जागृति सेवा समिति छोटा महादेव भोपाली में सात दिवसीय कोया पुनेम गोंडी दर्शन का आयोजन क्षेत्रीय शिवसेवा समिति द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष मंन्तु सलाम ने बताया कि यह आयोजन 21 अप्रैल से कलश यात्रा निकालकर प्रारंभ किया गया है। जिसमें क्षेत्रीय आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत 21 अप्रैल को सर्वप्रथम कलश यात्रा के साथ कोया पुनेम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ उसके पश्चात 22 अप्रैल को जीव जगत की उत्पत्ति के बारे में समझाया गया एवं 23 अप्रैल को गुरु को पार लिंगो की गाथा सुनाई गई और 24 अप्रैल को कली कंकाली दाई की गाथा सुनाई गई एवं 25 अप्रैल को 33 कोटी बच्चों को गुफा से मुक्त एवं पुणे की दीक्षा दिलाई जाएगी वह 26 अप्रैल को खेड़ा खुर्द की देवी देवताओं की गाथा सुनाई जाएगी और 27 अप्रैल को शंभू से की गाथा एवं सुमरनी और समापन भंडारे का आयोजन आयोजित किया जाएगा यह आयोजन तिरु शंकर शाह इरपाचे भूमका गुरु ग्राम ढुटई जिला सिवनी के मुखारविंद से सुनाई जा रही है। आयोजक समिति में आदिवासी समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Comment